शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न(Shooting star candlestick pattern in hindi)

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न एक बेयरिश ट्रेंड रेवेर्सल पैटर्न हैं।यह अपट्रेंड के बाद बनता हैं,और यह मंदी का संकेत देता हैं कि

अब अपट्रेंड ख़तम होने वाला है और यहाँ से बिकवाली चालू हो सकती है

शूटिंग स्टार कैंडल के प्रकार (Single Candlestick Pattern )

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे पहचाने ?

  • शुटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानने के लिए हम कुछ महत्वपूर्ण बातो को ध्यान रखेगें।
  • यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न (Single Candlestick Pattern in Hindi)हैं।
  • स्टार कैंडल यह हमेशा चार्ट के ऊपरी भाग पर बनती हैं। यह अधिकतर लम्बी तेजी के बाद बनती हैं। चार्ट पर शूटिंग स्टार बनने के बाद बाजार में मंदी की सम्भावना बढ़ जाती हैं।
  • शुटिंग स्टार कैंडल जब भी बनती हैं, उसकी बाडी छोटी तथा उसकी शैडो उसकी बॉडी की तुलना में दुगनी या उससे भी लम्बी होती हैं। कभी-कभी यह शैडो बॉडी के मुकाबले १० गुना तक लम्बी होती हैं।
  • शुटिंग स्टार कि बाडी नीचे कि तरफ और शैडो ऊपर कि तरफ होती हैं।
  • कैंडलस्टिक बॉडी के नीचे शैडो नहीं होती हैं यह या तो बहुत छोटी होती है
  • शूटिंग स्टार हरे या लाल किसी भी रंग कि बन सकती हैं। परन्तु इसके रंग का कोई महत्व नहीं हैं लेकिन, यह मंदी को प्रदर्शित करने वाली कैंडल हैं तो यह लाल रंग की बने तो मार्किट पलटने की संभावना ज्यादा होती हैं। और लम्बी मंदी के संकेत के लिए यह अच्छी रहती हैं।
  • यह कैंडल इंट्राडे, डेली और वीकली हर टाइम फ्रेम में अच्छी तरह से काम करता हैं।

शूटिंग स्टार कैसे कार्य करता हैं ?

  • शूटिंग स्टार कैंडल चार्ट पर जब भी बनती हैं, तब वह उसकी पिछली कैंडल से गैप में ओपन होनी चाहिए।
  • शूटिंग स्टार बनने के बाद उसकी अगली कैंडल जब बने तब वह क्लोज प्राइस के बराबर या उससे निचे होनी चाहिए या gap down खुलनी चाहिए।
  • शूटिंग स्टार का जो वॉल्यूम हैं वह शूटिंग स्टार की पिछली कैंडल के वॉल्यूम से ज्यादा होना चाहिए।
  • शूटिंग स्टार के बाद जो कैंडल हैं, उसका वॉल्यूम शूटिंग स्टार के वॉल्यूम के बराबर या उससे ज्यादा होनी चाहिए। सेलिंग करने के लिए जब तक प्राइस शूटिंग स्टार की पिछली वाली कैंडल के निचे नहीं चला जाता तब तक हमें सेलिंग नहीं करनी हैं।
  • शूटिंग स्टार के हाई के ऊपर का stop loss को रखना हैं।

Shooting star at resistance

  • शूटिंग स्टार पैटर्न जब रेजिस्टेंस या सप्लाई जोन के पास बनता है तो इसका महत्वा और बढ़ जाता है क्योंकि वहां से फिर स्टॉक निचे गिरने का अपना सफर चालू कर सकता है। 
  • चूँकि रेजिस्टेंस अधिकतर सप्लाई जोन के पास रहता है तो वहां से स्टॉक बार – बार निचे आ जाता है और यह भी है कि अगर एक रेजिस्टेंस बहुत बार टेस्ट हो चूका है तो वह कमजोर रेजिस्टेंस होता है और उसके विफल होने का चांस बढ़ जाता है | 
  • अगर Shooting star candlestick in hindi रेजिस्टेंस के पास पहली बार बनता है तो कन्फर्मेशन के बाद आप सेलिंग के लिए जा सकते हैं या अपने स्टॉक इन्वेस्टमेंट पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं | 

शूटिंग स्टार और इनवर्टेड हैमरके बिच अंतर (Difference Between Shooting Star and Inverted Hammer)

  • शूटिंग स्टार चार्ट पर लम्बी तेजी के बाद बनती है , जबकि इनवर्टेड हैमर लम्बी गिरावट के बाद बनती है।
  • शूटिंग स्टार कैंडल चार्ट में टॉप पर बनती है जबकि इनवर्टेड हैमर चार्ट पर बॉटम में बनती है ।
  • शूटिंग स्टार कैंडल मंदी को प्रदर्शित करने वाली बियरिश कैंडल है जबकि इनवर्टेड हैमर तेजी को प्रदर्शित करने वाली बुलिश कैंडल है।
  • दोनों ही प्रकार की कैंडल हरे या लाल किसी भी रंग कि बन सकती हैं। परन्तु इसके रंग का कोई ज्यादा महत्व नहीं होता है।

निष्कर्ष

एक शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक एक मंदी का संकेत देता हैं। ट्रेडर और निवेशको कैंडलस्टिक पैटर्न उचित ढंग से निवेश करने में और ट्रेड से मार्केट के बियरिश होने के पहले निकलने में मदद कर सकता है। इस कैंडल के बनने के बाद ट्रेडर बिकवाली में ट्रेड लेने के लिए एक्टिव हो जाते है। यदि इस कैंडल के बाद वाली कैंडल लाल बन जाती है तथा ये शूटिंग स्टार कैंडल का हाई ब्रेक नहीं करता है, तब ये शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न कन्फर्म हो जाता है इस पैटर्न को सीखने के बाद, आप वित्तीय निवेश के प्रति अधिक सक्षम हो सकते हैं और अधिक सफल निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment