ज़ेरोधा को अक्सर भारत के शीर्ष स्टॉक ब्रोकरों में से एक माना जाता है।जेरोधा की स्थापना 2010 में नितिन कामत और निकिल कामत ने मिलकर की थी। वर्तमान में नितिन कामत जेरोधा के फाउंडर और सीईओ हैं।
नितिन कामथ ने सब ब्रोकर के रूप में अपने केरियर कि शुरूवात कि उन्होंने 2006 में रिलायंस के साथ मिलकर एक मनी मनैजर के रूप में कार्य किया और 15 अगस्त 2010 को अपने छोटे भाई के साथ मिलकर जेरोधा कि स्थपना किया।कंपनी का हेडक्वार्टर बंगलौर में हैं।
जेरोधा zerodha दो शब्दों “Zero” और “Rodha” से मिलकर बना हैं। इसमें “Zero “एक अंग्रेजी और “Rodha” एक संस्कृत शब्द हैं।
Zero (शुन्य) + Rodha (बाधा) = Zerodha (शुन्य बाधा )
यही इस कंपनी का Motto हैं जिस पर कंपनी अपना बिजनेस करती हैं।
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा
जेरोधा एक डिस्काउन्ट स्टॉक ब्रोकर हैं जो ग्राहको को कम ब्रोकरेज पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता हैं।
यह ब्रोकिंग फर्म बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज), एनएसई (नेशनल स्टाक एक्सचेंज),एमएसीएक्स (मल्टी कमोडोटी एक्सचेंज) और एमसीएस- एसएक्स एक्सचेंज के साथ रजिस्टर्ड हैं।
डिमैट एकाउन्ट खोलना
जेरोधा के प्लेटफार्म से ट्रेडिंग करने हेतु आप को डीमैट अकाउन्ट खोलना पडे़गा। यह तीन तरह का अकाउंट खोलने का विकल्प प्रदान करता हैं जो निम्नलिखित हैं।
- जेरोधा ट्रेडिंग अकाउंट
- जेरोधा डिमैट अकाउंट
- जेरोधा कमोडिटी अकाउंट
- इसके अलावा जेरोधा अपने ग्राहको को जेरोधा जाँइंट एकाउन्ट और जेरोधा मल्टीप्लेक्स अकाउंट खोलने कि भी सुविधा देता हैं।
डिमैट एकाउन्ट ओपेन चार्ज
अगर आप जेरोधा के साथ अगर आप ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको डीमैट एकाडन्ट और सभी सेगमेंट में ट्रेडग के लिए 200 रूपये का शुल्क् भुगतान करा होंगा।
वहीं अगर ऑफलाईन अकाउंट खोलेगें तो 300 रूपया अतिरिक्त चार्ज देना पडे़गा।
इसके अलवा अगर आप कमोडिटी के लिए अकाउंट खेलेगें तो 100 रूपया देना होंगा ।
किन – किन सिगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते हैं
यह डिस्काउन्ट ब्रोकर आपको मुख्य रूप से निम्नलिखित सेगमेंट में टेडिंग और इंवेस्टमेंट करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
इक्विटी
डेरीवेटिव
कमोडिटी
फॉरेक्स
सरकारी सिक्योरिटीज
म्यूच्अल फंड
आईपीओ
कौन-कौन सी सेवाएं देती है कंपनी?
अभी जीरोधा 6 अलग-अलग तरीके के बिजनेस में है. किसी से वह सीधे तौर पर पैसे कमाता है तो किसी से अप्रत्यक्ष रूप से कमाई होती है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
1- जेरोधा काइट एप्प( Zerodha Kite App): यह कंपनी का शेयर को खरीदने-बेचने के लिए प्लेटफॉर्म हैं। जिसे काइट (KITE) नाम से जाना जाता है.इससे आप शेयर में इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग और अन्य शेयर मार्केट से संबंधित कार्य कर सकते हैं।इस प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी के तहत शेयर ट्रांजेक्शन बिल्कुल मुफ्त है, जबकि इंट्राडे, फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये तक का चार्ज लगता है।
2- काॅयन एप्प (COIN APP)- इस प्लेटफॉर्म की मदद से जीरोधा अपने यूजर्स को डायरेक्ट म्यूचुअल फंड को बेचने-खरीदने की सुविधा देता है. ग्राहकों को वेंडर को ना तो कोई कमीशन देना होता है ना ही कोई फीस चुकानी होती है. ग्राहकों को सीधे असेट मैनेजमेंट कंपनियों से ही खरीद-फरोख्त की सुविधा मिलती है. इसके लिए जेरोथा आपके निवेश में से कुछ पैसा चार्ज करता हैं।
3- जेरोधा वर्सिटी (Zerodha VARSITY): यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, जो शेयर मार्केट में कैसे निवेश करे कि जानकारी देता हैं। जिसके जरिए लोगों को फाइनेंस के बारे में एजुकेट किया जाता है. इस पर शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी और वीडियो होते हैं. जिसे आप मुफ्त में पढ़ और देख सकते हैं।
4- Rainmatter Startup Incubator– जीरोधा ने 2015 में रेनमैटर की शुरुआत की थी, जो एक स्टार्टअप इनक्युबेटर है. इसके जरिए वह कई शानदार, लेकिन छोटे स्टार्टअप की ग्रोथ में मदद करता है, जैसे Small case, Digio, Streak. इसके जरिए कंपनी ने CRED, Armstrong, Jupiter, JODO, Procol जैसी कंपनियों में निवेश भी किया है.
5- True Beacon– इसे जीरोधा ने 2019 में लॉन्च किया था, जिसके जरिए भारतीय और भारत के वाहर के धनी इन्वेस्टर (HNI और UHNI ) को वेल्थ मैनेजमेंट की सुविधा दी जाती है. जिसमें कामत और उनका ग्रुप इसके तहत पैसे वालों के लिए इन्वेस्टमेंट मैनेजर का काम करते हैं. इसके तहत क्लाइंट्स से कोई फीस नहीं ली जाती, बल्कि रिटर्न पर एक तय फीसदी रकम चार्ज के तौर पर ली जाती है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग इस सुविधा की तरफ आकर्षित होते हैं।
6- Kite Connect API– इसकी मदद से कंपनी रिटेल निवेशकों, डेवलपर्स और स्टार्टअप को ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराती है.इसके तहत स्टार्टअप और डेवलपर्स को मुफ्त में एपीआई रिसोर्स तक पहुंच मुहैया कराई जाती है, जो ढेर सारे लोगों के लिए कोई प्रोजेक्ट बनाते हैं. इसके लिए कुछ चार्ज जेरोधा के तरफ से लिया जाता है।
इन 4 तरीकों से पैसे कमाती है जीरोधा
1- जीरोधा काइट ऐप के जरिए इंट्राडे और फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग पर कंपनी 20 रुपये की फीस लेती है. इससे जीरोधा को सबसे ज्यादा पैसा मिलता हैं।
2- जीरोधा की कमाई इन्सेंटिव, डिविडेंड और निवेश पर ब्याज से मिले पैसे से भी होती हैं।
3- ट्रू बीकन के जरिए इन्वेंस्टमेंट मैनेजमेंट की जानकारी कंपनी के तरफ से दिया जाता हैं उससे भी पैसा प्राप्त होता हैं।
4- रिटेल निवेशकों को काइट कनेक्ट एपीआई की सुविधा देकर उनसे कंपनी हर महीने 2000 रुपये का चार्ज लेती है।
निष्कर्ष
ज़ेरोधा एक सुरक्षित और भरोसेमंद भारत का पहला डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर हैं।कई प्रमुख कंपनियों ने ज़ेरोधा के साथ साझेदारी की है जिससे इसकी विश्वसनीयता बढ़ती है। इसीलिए किसी अन्य ब्रोकर कि तुलना में इसे कम नहीं माना जा सकता हैं। फिर भी हाल ही में, इसने म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है जो इस कंपनी भविष्य के विस्तार योजनाओं को दर्शाता है।