मालाबार गोल्ड क्या हैं

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स एक भारतीय आभूषण समूह है जिसका मुख्यालय कोझिकोड केरल में भारत में है। कंपनी की स्थापना 1993 में एम. पी. अहमद द्वारा की गई। मालाबार गोल्ड आज एक नामचीन ब्रांड है।

1993 में स्थापित, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने अपने वार्षिक कारोबार लगभग ₹30,000 करोड़ के साथ दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा आभूषण खुदरा विक्रेता बनने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। भारत और जीसीसी में 13 क्लस्टर विनिर्माण इकाइयों के साथ, कंपनी के पास वर्तमान में 12 आभूषण ब्रांड हैं।

मालाबार कार्यालय

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का मुख्यालय। कोझिकोड केरल में स्थित है । मालाबार नेशनल हब कंपनी का  मुम्बई में भी कार्यालय हैं जहां से घरेलू परिचालन संभाला जाता है।  कंपनी दुबई के डीरा में गोल्ड सूक एक्सटेंशन में मालाबार इंटरनेशनल हब से अपने सभी भारत के बाहर देशो के परिचालन की देखरेख करती है । 

भारत के अलवा अन्य देशो में हैं इसके शोरूम

इस समय 10 देशों में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 280 से ज्यादा शोरूम हैं. ये शोरूम भारत के अलावा जीसीसी (यूएई, कुवैत, बहरीन, ओमान, कतर और सऊदी अरब), मलेशिया, सिंगापुर और अमेरिका में भी हैं. एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी होने के बावजूद मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के निवेशकों की संख्या ज्यादा हैं. कंपनी के अधिकतर शोरूम सह-मालिकाना हक वाले हैं. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की कतर, दुबई, शारजाह और बहरीन में पांच मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं और भारत में मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयम्टूर, कोझिकोड और त्रिशूर में नौ मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं.

1 thought on “मालाबार गोल्ड क्या हैं”

Leave a Comment