कैंडलस्टिक चार्ट तकनीकी विश्लेषण में उपयोग किया जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंसियल टूल में से एक हैं,कैंडलस्टिक चार्ट का उपयोग स्टाॅक में इक्विटी, फॉरेंसिक,करेंसी और कमोडिटी और ऑप्शन ट्रेडिंग में प्राइस के उतार-चढाव पर नजर रखने के लिए किया जाता हैं।
शेयर मार्केट में कैंडल् किसी स्टॉक के प्राइस मूवमेंट को दर्शाती हैं।अगर मार्केट बुलिश हैं तो हरी और बियरिश हैं तो लाल कैंडल बनती हैं।अगर हरी कैंडिल बनती हैं तो मार्केट ऊपर जाएगा, यह प्राइस बढने का संकेत हैं।और लाल कैंडिल बनती हैं तो मार्केट नीचे जाएगा। यह प्राइस घटने का संकेत हैं ।
कैंडलस्टिक चार्ट तकनीकी विश्लेषण में उपयोग किया जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंसियल टूल में से एक हैं।
कैंडलस्टिक चार्ट का उपयोग स्टाॅक में इक्विटी, फॉरेंसिक,करेंसी और कमोडिटी और ऑप्शन ट्रेडिंग में प्राइस के उतार-चढाव पर नजर रखने के लिए किया जाता हैं।
शेयर मार्केट में कैंडलस कितने प्रकार की होती हैं?
शेयर मार्केट में मुख्य कैंडल होती हैं ।
- बुलिश कैंडल (Bullish candle)
- बियरिश कैंडल ( Bearish kandle) कैंडल के प्रकार :
- बुलिश और बियरिश कैंडल निम्न प्रकार की होती हैं।
Bullish candlestick pattern in hindi | Bearish candlestick pattern in hindi |
---|---|
हैमर ( Hammer) | हैंगिंग मैन (Hanging man) |
इनवर्टेड हैमर ( lnverted hammer) | शूटिंग स्टार (Shooting star) |
ड्रैगनफ्लाई डोजी (Dragonfly doji) | ग्रेवस्टोन डोजी (Gravetone doji) |
बुलिश स्पिनिंग टॉप (Bullish Spinning Top) | बियरिश स्पिनिंग टॉप (Bearish Spinning Top) |
बुलिश मारुबोजू (Bullish Marubozu) | बियरिश मारुबोजू (Bearish Marubozu) |
बुलिश इंगल्फिंग (Bullish engulfing) | बियरिश इंगल्फिंग (Bearish engulfing) |
बुलिश हरामी (Bullish Harami) | बियरिश हरामी (Bearish Harami) |
मॉर्निंग स्टार (Morning Star) | इवनिंग स्टार (Evening Star) |
पियरसिंग लाइन (Piering Line) | डार्क क्लाउड कवर (Dark Cloud Cover) |
बुलिश कैंडलस्टिक
यह मार्केट के बुलिश होने का संकेत देती हैं इसके बनते ही प्राइस ऊपर जाने लगता हैं।
बियरिश कैंडल ( Bearish kandle)
यह मार्केट के बियरिश होने का संकेत देती हैं इसके बनते ही प्राइस निचे जाने लगता हैं।
हैमर कैंडल् (hammer Candle) कैसे कार्य करती हैं उसे कैसे पहचाने
- इस कैंडलस्टिक का नाम हैमर इसलिए हैं क्योंकि, यह एक हथोड़े की तरह दीखता हैं।
- Inverted Hammer – इससे जानिए बाजार में तेजी कब आएगी शैडो होनी चाहिए। तभी उसे हैमर माना जायेगा।
- इस कैंडल में रंग का कोई महत्व नहीं होता लेकिन, यह तेजी की कैंडल हैं तो हरे रंग की कैंडल बने इसे ज्यादा अच्छा माना जाता हैं।
- हैमर शेयर बाजार में तेजी को प्रदर्शित करने वाली Candle हैं, इसलिए यह चार्ट के सबसे निचली भाग पर बनती हैं। जहा से मार्किट की पलटने की सम्भावना ज्यादा होती हैं।
- हैमर कैंडल हमेशा एक डाउनट्रेंड के बाद बनती हैं।
- अगर यह कैंडल चार्ट पैटर्न के बिच बनती हैं तो इसका महत्व कम हो जाता हैं।
- हैमर जब चार्ट पर बनता हैं तब एक बात का ध्यान रखिये की इस कैंडल का ओपनिंग प्राइस पिछली कैंडल के क्लोजिंग प्राइस के बराबर या निचे होना चाहिए हैमर अच्छी तरह से काम करेगा।
- हैमर intraday, daily, weekly हर टाइम फ्रेम के चार्ट पर बनता हैं।
- अगर कैंडल के ऊपरी तरफ थोड़ी शैडो होगी तो वह भी हैमर कहलायगा।
- हैमर कैंडल का लोअर शैडो यह बताती है की सेलर ने प्राइस को नीचे खींच कर के ले आए, लेकिन बायर प्राइज को ऊपर खींच कर के ले गया जिससे यह संकेत मिलता है कि सेलर में अब ऊतनी दम नहीं रही की प्राइस को नीचे बंद करवा सकें।
- सेलर्स प्राइस को नीचे खींचने की कोशिश करते हैं लेकिन प्राइस को नीचे बंद नहीं करवा पाते हैं। प्राइस ओपन प्राइस के पास बंद होता है। इसका कन्फर्मेशन तब समझना चाहिए जब अगले दिन ओपनिंग प्राइस इनवर्टेड हैमर के रियल बॉडी से ऊपर खुले, इससे प्राइस के ऊपर जाने के चांस बहुत ज्यादा रहते है।
- कोई भी स्टॉक जब वह डाउनट्रेंड में हो और और एक बुलिश हैमर बनता है तो आप यह समझ सकते हैं की यहां से बायर एंट्री बनाना Strat कर दिए हैं|
- इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है, जब एक अपट्रेंड के बाद ऊपर हैमर कैंडल बनता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं, जो कि एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है Hanging Man हमेशा टॉप पर बनता है|।
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न :(Green hammer candlestick pattern)
हैमर कैंडलस्टिक दो तरह के होते हैं एक लाल रंग का होता है और एक हरे रंग का होता हैं।
लाल hammer candlestick pattern
लाल hammer candlestick pattern का क्लोज़िंग प्राइस उसके ओपनिंग प्राइस से कम होता है इसलिए वो लाल रंग का होता है परंतु लाल हैमर के नीचे का wick या शैडो मजबूत buying को दिखाता है |
इसलिए अगर लाल रंग का हैमर downtrend या सपोर्ट के पास बनता है तो उसके हाई के ब्रेक होने पर उसमे खरीदारी की जा सकती है |
हरा हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न Green hammer candlestick pattern
हरे रंग के hammer candlestick pattern में क्लोज़िंग प्राइस ओपनिंग प्राइस से ज्यादा होती है, इसलिए वो हरे रंग का होता है और यह भी अगर सपोर्ट के पास बनता है तो अच्छा माना ज्यादा है | अगर यह uptrend में moving average के पास भी बनता है तो इसे अच्छा माना जाता है |
हरे रंग के hammer candlestick pattern में क्लोज़िंग प्राइस ओपनिंग प्राइस से ज्यादा होती है, इसलिए वो हरे रंग का होता है और यह भी अगर सपोर्ट के पास बनता है तो अच्छा माना ज्यादा है | अगर यह uptrend में moving average के पास भी बनता है तो इसे अच्छा माना जाता है |
कैंडल स्टिक्स चार्ट क्या हैं यह कबसे प्रचलन में हैं?
यह टूल ग्राफिकल रूप में जानकारी प्रदान करता है और ट्रेडर्स को मूल्य की गति और दिशा के बारे में बताता है। कैंडल स्टिक्स चार्ट एक विशेष प्रकार का बार ग्राफ होता है जिसमें प्रत्येक दिन के ओपन, क्लोज, हाई, और लो मूल्य दर्शाए जाते हैं।संयुक्त राज्य अमेरिका में Candlestick Chart Patterns के लोकप्रिय होने से सैकड़ों वर्ष पूर्व ही कैंडलस्टिक की उत्पत्ति हो चुकी थी। कैंडलस्टिक का प्रयोग हम किसी भी कॉमोडिटी को समझने के लिए किया जाता है इसे साल 1850 में एक जापान के चावल व्यापारी “मुनेहिसा होमा” के द्वारा चावल के मूल्यो को predict करने के लिए कैंडलस्टिक को विकसित किया गया था।कैंडल स्टिक या कैंडलस्टिक एक चार्टिंग टूल है जिसे टेक्निकल एनालिसिस में प्रयोग किया जाता हैं
ट्रेडर्स जब भी आप लोग ट्रेड करें हायर टाइमफ्रेम का यूज करें | कहने का अर्थ है इन्वेस्टमेंट के लिए आप मंथली, वीकली और डेली टाइम फ्रेम का यूज कर सकते हैं |जबकि इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए 5 मिनट 15 मिनट और Hourly टाइम फ्रेम का यूज किया जाता है| ट्रेंड को जानने के लिए आप Hourly टाइम फ्रेम का यूज कर सकते हैं|
कैंडलस्टिक पैटर्न का उपयोग करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें किसी भी ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न का पालन करते समय, सुनिश्चित करें कि आप पिछले रुझानों पर नजर रखें। जोखिम लेने की आपकी क्षमता के आधार पर, या तो उसी दिशा में प्रदर्शित होने वाली दूसरी कैंडलस्टिक की प्रतीक्षा करें या पैटर्न निर्माण के पूरा होने के ठीक बाद ट्रेड करें। वॉल्यूम की निगरानी करते रहें, यदि पैटर्न में वॉल्यूम कम है, तो अपना ट्रेड करने से पहले कुछ समय प्रतीक्षा करें। एक सख्त स्टॉप-लॉस रखें और जैसे ही ऐसा होता है, ट्रेड से बाहर निकल जाएं किसी भी कैंडलस्टिक पैटर्न का आँख बंद करके पालन न करें। साथ-साथ अन्य संकेतकों का भी जिक्र करते रहें। एक बार जब आप किसी व्यापार में प्रवेश कर लेते हैं, तो थोड़ा धैर्य रखें और उसे ठीक करने से बचें।
Very good