हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न (Hanging Man Candlestick Chart paitarn in Hindi)

इस आर्टिकल मे हम हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न को जानने और समझने का प्रयास करेगे, ताकि इसके द्वारा दिए जा रहे संकेतों के आधार पर ट्रेडर अपनी पोजीशन को संभाल के रख सकें या निवेशक अपनी होल्डिंग्स को लम्बे दिनों तक बड़े मुनाफे के लिए रख सकें।

ये सिंगल कैंडिल है जो देखने में हैमर जैसे होती है, पर ये अपट्रेंड के बाद टाप बनती है। इस कैंडल कि आकृति लटकता हुआ आदमी की तरह दिखाई देता है, इसलिए इसे हैंगिंग मैन कहते है.हैंगिंग मैन कैंडल के ऊपर छोटी सी रियल बॉडी और नीचे बहुत बड़ी शैडो होती हैं, जो बाडी से दुना या तीन गुना हो सकती है। इसकी बाडी छोटी होती है ।

हैंगिंग मैन एक बियरिश ट्रेंड रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न हैं, इसमें पहले मार्केट में तेजी (Bullish) चल रही होती हैंऔर जब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न बनता हे तो मंदी (Bearish) शुरू सकती हैं

Hanging Man Candlestick Chart Pattern

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार में रिवर्सल पैटर्न के रूप में कार्य करता हैं। इस कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने से हमें यह जानकारी मिलती है की आगामी दिनों मे चालू बाजार के ट्रेंड मे संभावित उलटफेर होने वाली है।

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक हरा और लाल दोनों रंगो मे हो सकती है। अगर इसकी बनावट की बात करें तो इसकी आदर्श रचना यह मानी जाएगी जब बाजार अपट्रेंड मे हो और इसकी मुख्य बॉडी बहुत ही छोटी बने परन्तु इसकी शैडो मूल बॉडी की तुलना मे दोगुनी या तीनगुनी होनी चाहिए। इसकी रचना ट्रेंड के दौरान रजिस्टेंस के स्तर पर बनती है।

हैंगिंगमैन कैंडलस्टिक पैटर्न कि पहचान:

  • हैंगिंगमैन कैंडल का बॉडी बहुत ही छोटी होती हैं।
  • हैंगिंग मैन कैंडल का लोअर शैडो बॉडी से दोगुनी या उससे ज्यादा होती है
  •  इस कैंडल में अपर शैडो या तो नहीं होता है या होता है बहुत छोटा होता है |
  • ये कैंडल लाल या हरा हो सकता है लेकिन लाल Hanging Man Candle के परिणाम देने की क्षमता बेहतर होती हैं |

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न कब और कैसे बनता है ?

जब किसी स्टॉक का भाव लगातार तेजी पर है, अब खरीदार अपनी स्टॉक की पोजीशन को बेचते हैं, तब विक्रेता उस भाव को नीचे करने का प्रयास करते हैं।

लेकिन खरीदार इसका विरोध करते हैं, और कीमतें फिर से बढ़ जाती हैं, लेकिन भाव ऊपर के स्तर पर स्थिर नहीं रह पाती हैं जिस कारण से कीमतें गिरती चली जाती है। इस निर्मित बनी कैंडलस्टिक को चार्ट पैटर्न की भाषा मे स्टॉक की कमजोरी का संकेत माना जाता है।

इस कैंडलस्टिक के निर्माण होते ही स्टॉक के भाव में गिरावट आने का पूर्व संकेत देना शुरू कर देता है अर्थात हैंगिंग मैन कैंडल के बनते ही स्टॉक का भाव नीचे चला जाता है।

आइए हम इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिए किसी स्टॉक की Opening, Closing, High और Low कुछ इस प्रकार हैं।

Open – 150
Close – 100
High – 200
Low – 80

आप जब इस कैंडल को बनते देखेंगे तो आपको समझ में आ जायेगा की ये एक Bearish Hanging Man Candlestick Pattern हैं। इसे समझना बहुत आसान हैं। जैसे ही मार्केट खुला लोगों ने बेचना शुरू किया और बेचते बेचते कीमत को 80 पर ला दिए। थोड़े देर बाद Buyers मार्केट में आ गए और उन्होंने एक High बनाया 200 का पर फिर भी मार्केट में Sellers इतने ज्यादा हावी थे की उन्होंने शेयर को 100 पर Close किया।

आपको इसमें मार्केट के गिरने आभास हो रहा होगा। Buyers ने कीमत को ऊपर ले जाने की कोशिश की पर वो लोग Sellers से हार तभी तो मार्केट नीचे जाने लगा। और कीमत जो 150 पर खुली थी वो 100 पर बंद हो गई। ऐसा अनुमान लगाया जाता हैं की आगे भी यही trend बना रहेगा जो की एक Bearish Reversal को दर्शाता हैं।

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न कि कुछ महत्वपूर्ण बातें :

  • हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न मैन कैंडलस्टिक पैटर्न एक जापानी  सिंगल कैंडलेस्टिक पैटर्न हैं ।
  • हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न मैन कैंडलस्टिक पैटर्न मैन एक ट्रेंड रिवर्सल सिंगल कैंडलेस्टिक पैटर्न र्है।
  • हैंगिंग मैन कैंडलेस्टिक पैटर्न  एक बेयरिश कैंडलेस्टिक  पैटर्न है ।
  • हैंगिंग मैन के लिए पूर्व ट्रेंड एक अपट्रेंड होना चाहिए.यह अप ट्रेंड के बाद आने वाला कैंडल है।
  • इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) की पुष्टि हो जाती है |
  • मैन कैंडल के बनने के बाद बुलिश मार्केट में तेजी समाप्त होने लगता हैं,और मार्केट मन्दी कि तरफ जाने लगता हैं।
  • इस कैंडल के बाद यदि कोई बेयरिश कैंडल बनता है तब हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न(Hanging Man Candlestick Pattern) की पुष्टि हो जाती है |
  • हैंगिंग मैन कैंडल के लो ब्रेक होने के बाद शार्ट पोजीशन बनाना चाहिए।
  • हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न में स्टॉप लॉस हैंगिंग मैन कैंडल के ऊपर में होना चाहिए।

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न

हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न तथा हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में अंतर:-

  • हैंगिंग मैन कैंडल एक बियरिश कैंडल है जबकि हैमर कैंडल एक बुलिश कैंडल है !
  • हैंगिंग मैन चार्ट पर टॉप पर बनती है जबकि हैमर चार्ट पर बॉटम पर बनती है !
  • हैंगिंग मैन कैंडल लटकते हुए आदमी की तरह दिखता है जबकि हैमर कैंडल एक हथोड़े की तरह दिखती है !
  • दोनों ही प्रकार की कैंडल में रंग का ज्यादा महत्व नही होता है !

निष्कर्ष :

एक ट्रेंड के शिखर पर बनने वाला हैंगिंग मैन के नाम से जाने जाना वाला कैंडल किसी बुलिश ट्रेंड को बियरिश ट्रेंड में संभावित परिवर्तन होने वाले संकेत को दर्शाता है. इसके एक सफल परिणाम के संभावना को अधिकतम करने के लिए, ट्रेडर को अलग -अलग टाइमफ्रेम में इस कैंडल के विश्वसनीयता का परीक्षण करना और अतिरिक्त कैंडलस्टिक का उपयोग करके कीमत की क्रिया की निरंतर निगरानी करना चाहिए. इसके अलावा, किसी भी कैंडलस्टिक-आधारित ट्रेडिंग से विश्वसनीय परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रभावी ट्रेड मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक ट्रेडिंग दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक हैं।

Leave a Comment