डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न Doji Candlestick Pattern In Hindi

डोजी कैंडलस्टिक्स पैटर्न का ही एक रूप हैं। यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न होता है। जब डोजी बनता हैं तो उसका ओपन प्राइस और क्लोज प्राइस एक सामान होता हैं डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बाजार की अनश्चितता को र्दशाता हैं।जब किसी कैंडलस्टिक चार्ट के किसी कैंडल का ओपन तथा क्लोज एक समान या लगभग एक समान हो तो इस प्रकार के कैंडल को डोजी कैंडल(Doji Candle) कहा जाता है ।

जब किसी कैंडलस्टिक चार्ट के किसी कैंडल का ओपन तथा क्लोज एक समान या लगभग एक समान हो तो इस प्रकार के कैंडल को डोजी कैंडल(Doji Candle) कहा जाता है ।इस प्रकार की कैंडल की बॉडी बड़ी नहीं होती है | इसका यह कतई अर्थ नहीं है कि शेयर में बड़ी खरीदारी या बिकवाली नहीं की जाती है।

Doji Candlestick Pattern

इस प्रकार की कैंडल में मार्केट बाज़ार ओपन होने के बाद खरीदारी या बिकवाली की जाती है लेकिन बाज़ार के बंद होने के समय क्लोजिंग प्राइस तथा ओपन प्राइस एक समान या लगभग एक समान लेवल पर बंद होती है ।

यह कैंडल बुल्स तथा बियर्स के मध्य युद्ध को दर्शाता है ।इसमें बायर्स प्राइस को उपर लेकर जाते हैं और सेलर्स प्राइस को नीचे लेकर जाते हैं,इस कारण से इन कैंडल में बॉडी नही होती हैं लेकिन शैडोनही होती लेकिन शैडो होती है ।

जब भी इस तरह चार्ट में कैंडल बनता है तो doji बुलिश और बेरिश ट्रेडर के बिच में लड़ाई होती है. क्योकि इस कैंडल के upper shadow बुलिश ट्रेडर को मुनाफा दिलाती है और lower shadow बेरिश ट्रेडर को मुनाफा दिलाती है।

Dragonfly Doji Candlestick में कलर  का कोई महत्व नहीं होता है क्योंकि  इसमें ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बराबर होता है जिस कारण से इस कैंडल में कलर का कोई महत्व नहीं रह जाता है।

ल्रेकिन फिर भी बुलिश ट्रेंड हरा/नीला और बेरिश ट्रेंड लाल बनता है इससे हमें कन्फर्म होने में थोड़ी मदद मिल जाती है।

ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस बराबर होने के वजह से इसकैंडल कि अन्य कैंडल्स की तरह बॉडी नहीं होती हैं।

डोजी कैंडल(Doji Candle) अपने आकार के आधार पर पांच प्रकार के होते है |

मानक डोजी कैंडल (Standard Doji Candle)

लंबी टांग वाला डोजी कैंडल(Long legged Doji Candle)

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल (Dragonfly Doji Candle)

यह कैंडल बुल्स तथा बियर्स के मध्य युद्ध को दर्शाता है |

चार मूल्य डोजी कैंडल (Four Price Doji Candle)

मानक डोजी कैंडल Standard Doji Candlestick Pattern

जब किसी डोजी कैंडल में अपर शैडो तथा लोअर शैडो लगभग एक समान हो तब इस प्रकार के डोजी कैंडल को मानक डोजी कैंडल (Standard Doji Candle) कहा जाता है | इस कैंडल का आकार + के निशान जैसा होता है ।

इस कैंडल में शेयर अपने ओपन प्राइस से ऊपर तथा निचे दोनों तरफ ट्रेड करता है जिस कारण से शैडो का निर्माण हो जाता है ।

जब किसी मानक डोजी कैंडल का निर्माण उसके रेजिस्टेंस के लेवल पर होता है तब ट्रेंड रिवर्श होकर डाउन ट्रेंड तथा जब इस पैटर्न का निर्माण शेयर के सपोर्ट लेवल पर होता है ट्रेंड रिवर्श होकर अप ट्रेंड में बदल जाने का संकेत मिलता है।

इस पैटर्न में डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न का प्रयोग ट्रेडर अपनी स्ट्रेटजी के अनुसार करके ट्रेड करते है तथा बड़ा लाभ कमाते हैं।

लंबी टांग वाला डोजी कैंडल Long Legged Doji Candlestick Pattern

लंबी टांग वाला डोजी कैंडल पैटर्न एक रिवर्सल पैटर्न हैं पर यह बुलिश हैं या बियरिश यह नहीं बताया जा सकता यह दोनो तरफ जा सकता हैं मतलब ऊपर भी और नीचे भी ।

इस पैटर्न में ओपन और क्लोज बिलकुल कैंडल के बीच में होते हैं,और ऊपर और नीचे के शैडो करीब-करीब एक ही लंबाई के होते हैं।

जैसा की आप देख सकते है की फोटो में Long Legged Doji में नीचे और ऊपर की शैडो काफी लंबी होती हैं और बिच की रियल बॉडी थोड़ी छोटी होती है। इसकी शैडो एक बराबर होती है।

लंबी टांग वाला डोजी कैंडल(Long legged Doji Candle) का निर्माण सामान्यतः उसके सपोर्ट के आस पास या जब कोई शेयर अपने रेजिस्टेंस के लेवल पर भी मजबूती दिखा रही हो तब इस कैंडल का निर्माण होता है।

शायद अब आपको long legged doji के बारे में पता चल चुका होगा की इसकी upper shadow और lower shadow काफी अधिक लंम्बी होती है, इसके open और close एक बराबर होते है मतलब कि जिस कीमत पर ओपन होता है और उसी कीमत पर क्लोज होता है लेकिन इसमें थोड़ा अंतर भी हो सकता है।

लंबी टांग वाला डोजी कैंडलेस्टिक से मार्केट की साइकोलॉजी समझना

जब यह पैटर्न बनता हैं तो सेलर्स स्टाॅक कि बीक्री करने लगते हैं और मार्केट को नीचे ले जाते हैं,अब बायर्स कि एन्ट्री उसी पॉइंट पर होती हैं, और मार्केट फिर से ऊपर चला जाता हैं।

यह क्रम हर समय चलता रहता हैं और सही-सही कोई निर्णय नहीं ले पाता हैं। मतलब खरीदने वाले और बेचने वाले या तो एक ही संख्या में होते हैं या आस पास।

चार्ट में long legged doji बनने पर घटना घटित होती है, ट्रेडर ये समझने से असमर्थ होते की अब मार्किट ऊपर जाने बाली है या फिर निचे जिसके कारण कई ट्रेडर्स गलत ट्रेड लेकर अपना भारी नुकसान कर लेते हैं।

दोजी कैंडल इसी प्रकार से मार्किट में चल रही घटना को दर्शाता है. Long legged Doji कैंडल किसी भी रंग का हो हरा/नीला या लाल इससे कोई ज्यादा बड़ा फर्क नहीं पड़ता है ल्रेकिन फिर भी बुलिश ट्रेंड हरा/नीला और बेरिश ट्रेंड लाल बनता है इससे हमें कन्फर्म होने में थोड़ी मदद मिल जाती है।

चार्ट में long legged doji बनने पर घटना घटित होती है, ट्रेडर ये समझने से असमर्थ होते की अब मार्किट ऊपर जाने बाली है या फिर निचे जिसके कारण कई ट्रेडर्स गलत ट्रेड लेकर अपना भारी नुकसान कर लेते हैं।

लंबी टांग वाला डोजी कैंडल Long Legged Doji Candle बनने पर ट्रेड कैसे ले

हम Long legged doji candlestick pattern में बने high और low का उपयोग ब्रेक आउट ब्रेक (brekout) को पता करने के लिए कर सकते है. Example- जब भी long legged doji के high को पार करे तब share ख़रीदे और low के टूटने के बाद share को बेचना है.इसी प्रकार से आप technical analysis में long legged doji को समझकर उपयोग कर सकते है।

ड्रैगनफ्लाई डोजी  | Dragonfly Doji Candlestick Pattern

यह Dragonfly Doji chart में अनिश्चितता को दर्शाता है। जब Dragonfly Doji बनता है तब ट्रेंड रिवर्सल हो जाता है या फिर मार्केट साइड वेज में चला जाता है। किसी – किसी समय तो बुलिश और बेरिश ट्रेडर संघर्ष को दिखाती है मतलब की सेलर और बायर्स में झगड़ा होने लगता है। यह कैंडल शेयर बाजार में काफी उपयोगी मानी जाती है।

जब किसी डोजी कैंडल में बॉडी बिलकुल टॉप पर तथा उसकी पूंछ बड़ी तथा निचे हो तब इस प्रकार के कैंडल को ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल कहा जाता है | इस कैंडल का आकार एक पतंगा जैसा होता है इस कारण से इस पैटर्न को ड्रैगनफ्लाई नाम दिया गया है ।

Dragonfly Doji candle का आकार अंग्रेजी के अक्षर (T) की तरह दिखती है जिससे मार्केट में काफी बदलाव होता है। यह bearish trend reversal इससे पता लगता है की अब मार्केट में  मंदी का दौर खत्म और तेजी दौर शुरू हो गया । जब भी आपको चार्ट में dragonfly doji बनता हुआ दिखाई दे तो समझ जाना की अब मार्केट में तेजी आने वाली है।कन्फर्मेशन जरूर करे, उसके लिए आपको dragonfly doji berish trend के आखिर में बनता है जिसके 80% चांस Bulish trend में जाने के होते है।इस कैंडल का निर्माण सामान्यतः शेयर के सपोर्ट पर होता है जो पॉजिटिव ट्रेंड का सूचक है।

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक से मार्केट की साइकोलॉजी समझना

जब मार्केट खुलता हैं तो सेलर्स स्टाॅक/Option को बेचने लगते हैं, जिससे स्टाॅक कि प्राइस नीचे जाने लगती हैं परन्तु कुछ देर बाद उसी पॉइंट पर बायर्स आ जाते हैं,और वह खरीद मामले में सेलर्स से आगे निकल जाते हैं। अब buying होते -होते स्टाॅक का दाम उसी ञगह पहुँच जाता हैं जहां से वह चला था,ऐसे जगह ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल का निर्माण होता हैं।जिसमें ऊपर कोई शैडो नहीं होगी या बिलकुल छोटी शैडो बनेगी ।

कैंडलेस्टिक चार्ट पैटर्न में  ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक  कहां  बनता है?

  • डोजी कैंडलेस्टिक एक  बुलिस रिवर्सल कैंडल है।
  •  यह एक मंदी के बाद आने वाला कैंडल है।
  • यह कैंडल हमेशा Bottom के आसपास देखने को मिलता है  यानि सपोर्ट एरिया में देखने को मिलता है ।
  • Dragonfly Doji कैंडलेस्टिक चार्ट में  सभी टाइमफ्रेम पर काम करता है।
  • आप जिस प्रकार के ट्रेडर हैं जैसे कि अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो आप 5 मिनट या 15 मिनट या One Hour टाइम फ्रेम पर  ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलेस्टिक के मदद से ट्रेड करके पैसा कमा सकते हैं।
  • जैसे कि कुछ समय के लिए  Investment करना चाहते हैं तो आपके लिए  डेली टाइम फ्रेम या वीकली टाइम फ्रेम  का यूज कर सकते है।
  • जैसे कि ड्रैगनफ्लाई दोजी कैंडलेस्टिक डेली टाइम फ्रेम या वीकली टाइमफ्रेम पर बना है।
  • तो आप स्विंग ट्रेडिंग  कर सकते हैं और आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।
  • सिर्फ ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक के  कंफर्मेशन से ट्रेडिंग करना घाटे का सौदा हो सकता है।
  • इसलिए  आपको  ट्रेड लेने से पहले  कुछ इंडिकेटर का आप हेल्प ले सकते हैं जैसे कि कभी-कभी ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलेस्टिक  मंदी के आने के बाद भी आने पर कभी-कभी यह ट्रेंड कंटीन्यूअस जारी रहता है।
  • इसलिए  आपको  ट्रेड लेने से पहले  कुछ इंडिकेटर का आप हेल्प ले सकते हैं ।

ग्रेवस्टोन डोजी  | Gravestone Doji Candlestick Pattern

ग्रेवस्टोन डोजी सिर्फ बुलिश ट्रेंड का प्रतिक है इसे आप आसानी से पहचान सकते है।

क्योकि इसमे कोई भी lower shadow नहीं होता है इसके सिर्फ high और close देखने को मिलता है।

जब भी मार्किट में अधिक मंदी होती है तो बुलिश ट्रेडर इसे धीरे-धीरे मार्किट को ऊपर ले जाते है।

ट्रेडर्स जब भी आपको चार्ट में gravestone doji बनता हुआ दिखाई दे तो समझ जाना की अब मार्केट में बेरिश ट्रेंड रिवर्सल हो सकता है, मार्किट में तेजी आ सकती है चार्ट में इसका संकेत तेजी होता है।

ये Gravestone Doji का आकार अंग्रेजी के (T) की तरह उल्टा दिखता है। चार्ट में इसका निर्माण तब होता है जब मार्किट अपनी सीमा तक पहुंच गई हो तब Gravestone doji बनता है।  मतलब की अब मार्केट में तेजी का दौर खत्म होकर मंदी का दौर आने वाला है।

इससे ट्रेडर को पता लगता है की अब सेलर्स ने एंट्री ले ली है क्योंकि बायर्स ने ऊपर ले जाने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी मार्केट नीचे चला जाता है।

इससे ट्रेडर को पता लगता है की अब सेलर्स ने एंट्री ले ली है क्योंकि बायर्स ने ऊपर ले जाने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी मार्केट नीचे चला जाता है।

ज्यादातर इस कैंडल का निर्माण बाजार के तेजी में होता है जिसे बेयरिश रिवर्सल ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल बोलते है। परंतु कभी–कभी तो इस कैंडल का निर्माण लंबे समय मंदी के बाद बॉटम पर बनता है जिसके बाद इसका संकेत उल्टा, मार्केट में तेजी आने का होता है।

ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल, ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल का ठीक उल्टा होता है ।जब किसी डोजी कैंडल का निर्माण इस प्रकार हो कि इसकी बॉडी निचे तथा इसकी पूंछ/शैडो उपर के साइड में हो तब इस प्रकार के कैंडल को ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल कहा जाता है ।

ग्रेवस्टोन का शाब्दिक अर्थ है कब्र का पत्थर । ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल का निर्माण सामान्यतः चार्ट के टॉप पर या उसके रेजिस्टेंस के लेवल पर होता है ।

ग्रेवस्टोन डोजी  | Gravestone Doji से मार्केट कि सासाइकोलॉजी को समझना

हर कैंडल निर्माण के पीछे ट्रेडर तथा निवेशक की साइकोलॉजी कार्य करती है ।जब कोई शेयर अपने टॉप पर हो या अपने रेजिस्टेंस के लेवल के आस पास होता है तब बाज़ार के खुलने के बाद बुल्स खरीदारी करके शेयर ऊपर तो लेकर जाते है लेकिन ऊपर जाने के बाद बियर्स एक्टिव हो जाते है तथा बिकवाली करना आरंभ कर देते है इस कारण से शेयर की कीमत वापस ओपन प्राइस के आस पास आ जाता है।| इस कैंडल के निर्माण को मंदी का सूचक माना जाता है

चार मूल्य डोजी कैंडल Four Price Doji Candle Candlestick Pattern

चार मूल्य डोजी कैंडल (Four Price Doji Candle इस कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न में high, low, open और close अब बराबर होते है।

इसका मतलब की मार्केट जिस कीमत पर open होता है और उसी कीमत पर close भी  होता है. इसमें आपको high और low दोनों ही देखने को नहीं मिलते है।

इस कैंडल का निर्माण तब होता है जब शेयर में खरीदारी – बिकवाली न किया जा रहा हो या जिस कीमत पर कंपनी का शेयर ओपन हुआ है उसी कीमत पर खरीदार, खरीदारी कर रहे है तथा उसी कीमत पर बेयर्स बिकवाली कर रहे हों | 

यह कैंडल तेज़ी या मंदी का सूचक नहीं है ।

इस कैंडल का निर्माण किसी शेयर के चार्ट के टॉप पर या बॉटम पर कही भी बन सकता है ।

इस कैंडल का निर्माण ट्रेंड के रिवर्श होने का संकेत देता है । यदि शेयर अपट्रेंड में है तो इस कैंडल के निर्माण के बाद शेयर का ट्रेंड डाउन ट्रेंड में तथा यदि शेयर डाउन ट्रेंड में है तब इस कैंडल के निर्माण के बाद शेयर का ट्रेंड बदलकर अपट्रेंड में हो जाने का संकेत  है ।

निष्कर्ष:

यह डोजी कैंडल्स शेयर बाजार में जब प्राइस एक्शन का ट्रेंड बदलने वला होता हैं तब यह कैंडल बनते हैं। इससे आप को समय से पहले ही शेयर में एंट्री और एग्जिट लेने में मदत मिलती हैं।

Leave a Comment