पर्सनल लोन
पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) एक अन-सिक्योर्ड लोन है, यानि ये लोन लेने के लिए कोई गारंटी/ सिक्योरिटी जमा करने या कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है। आमतौर पर इस लोन का भुगतान आप 1 से 5 साल के बीच कर सकते हैं। इस लोन का उपयोग किसी भी तरह की ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई का खर्च, ट्रेवल और शादी आदि। इस लेख में हम बात करेंगे की पर्सनल लोन कैसे मिलेगा इसको लेने के लिए किन -किन दस्तवेजो कि जरूरत पड़ेगी।
पर्सनल लोन की विशेषताएं और लाभ
- पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और उधार लेने के अन्य विकल्पो कि तुलना में कम ब्याज़ दरों वाले अनसेक्योर्ड, शॉर्ट-टर्म लोन होते हैं।
- लोन का इस्तेमाल किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
- पर्सनल लोन की शर्तें सुविधाजनक और उधारकर्ता की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं।
- 40 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है, कुछ बैंक इससे अधिक का लोन ऑफर कर सकते हैं।
- भुगतान अवधि 60 महीने तक की होती है।
- लोन के आकार, उधारकर्ता के क्रेडिट स्कोर और अन्य कारकों के आधार पर पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें कम हो सकती हैं.
- पर्सनल लोन का उपयोग विभिन्न प्रयोजनों जैसे शादी-ब्याह बच्चों कि शिक्षा, बिमारी के इलाज या अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।
- पर्सनल लोन आपातकालीन खर्चों या अप्रत्याशित जरूरत को पूरा करने में मददगार होते है।
- पर्सनल लोन लेते है और उसकी किस्त समय से जमा करते हैं तो आप के क्रेडिट स्कोर में सुधार हो सकता है।
पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें :
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित मुख्य शर्तों को पूरा करना होगा:
- उम्र: आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर: 750 या इससे ज़्यादा होनी चाहिए ।
- नागरिकता : लोन लेने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है ।
- सैलरी: नौकरीपेशा लोगों की न्यूनतम सैलरी 15000 रु. प्रति माह होनी चाहिए ।
- आय: गैर-नौकरीपेशा ग्राहकों के लिए कम से कम 5 लाख रु. प्रति वर्ष ।
- स्थिर रोज़गार: कुल कार्य अनुभव 1 वर्ष, हालांकि कुछ बैंक या लोन संस्थान इससे अधिक का कार्य अनुभव मांगते हैं।
- बिज़नेस की निरंतरता: गैर-नौकरीपेशा प्रोफेशनल कम से कम 3 साल से बिज़नेस चला रहे हों, कुछ बैक या लोन संस्थान इससे अधिक अवधि के लिए मांग सकते हैं।
- रोज़गार का प्रकार: प्रतिष्ठित संस्थानों, प्राइवेट और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों, सरकारी संस्थानों, PSU में काम करने वाले कर्मचारी।
- लोन के अधिकारी : आप किसी संस्थान में कम से कम एक साल नौकरी कर रहे हैं, तो आप पर्सनल लोन के अधिकारी हो सकते हैं. वहीं बिजनेस में लगातार दो वर्ष देने के बाद आप पर्सनल लोन के अधिकारी बन सकते हैं।
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
अगर आप बैंक की पर्सनल लोन शर्तें पूरी करते हैं अगर आप किसी अच्छे संस्थान में कर्मचारी हैं तो आनलाईन इसका आवेदन कर सकते हैं लोन तुरंत आप के बैंक खाते में आ जाएगी । आप बैंक व NBFC की शाखा में जाकर भी लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं।आपको बस आपके एक ID प्रूफ़ ( पैन कार्ड, आधार कार्ड), एड्रेस प्रूफ़ ( रेंट एग्रीमेंट, आधर कार्ड ), इनकम प्रूफ़ ( बैंक स्टेटमेंट) और एक फोटो की ज़रूरत पड़ेगी। एक बार डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद कुछ घण्टों में उन्हें जांचकर बैंक आप का लोन अप्रूव कर देगा और आपके बैंक खाते में उसी दिन आ जाएगा।
पर्सनल लोन के ड्रॉबैक्स (Drawbacks of Personal)
- पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती हैं.होम लोन, कार लोन आदि के मुकाबले ऐसे में आपको लोन चुकाते समय ज्यादा बड़ी ईएमआई देनी पड़ती है, जिसका असर आपकी जेब पर पड़ता है. अगर लोन लेना भी है तो उतना ही अमाउंट लें, जितना आप आसानी से चुका पाएं ।
- पर्सनल लोन में इनकम प्रूफ की जरूरत होती है. इनकम प्रूफ के बिना ये नहीं मिलता. जबकि गोल्ड लोन या प्रॉपर्टी लोन के लिए इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं होती क्योंकि होम लोन या गोल्ड लोन कोलेट्रल के आधार पर दिया जाता है।
- पर्सनल लोन में आपको प्री-पेमेंट चार्ज देना होता है, जबकि अन्य किसी लोन को लेते समय ये चार्ज नहीं लगता है. इसके अलावा पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस भी काफी ज्यादा लगती है।
पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण)जमा कैसे करे:
अगर आप के खाते में पैसा हैं तो आनलाईन इसे जमा कर सकते हैं। अगर आप आफलाइन जमा करना चाहतें हैं तोजिस बैंक से आपने पर्सनल लोन लिया है, उस बैंक में अपने सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं. साथ ही जितनी भी आपकी राशि है, उसका चेक डिमांड ड्राफ्ट लेकर जाएं. ताकी बैंक आपका बकाया लोन जमा कर सके ।बैंक आप से प्री चार्ज लेंगा और पैसा लेने के बाद बैंक आप को एकनालेजमेंट लेटर दे देगा।
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न. पर्सनल लोन के लिए अधिकतम लोन जमा करने कि अवधि क्या हैं।
उत्तर : पर्सनल लोन जमा करने कि अवधि 1 से 5 साल के लिए होता है। हालांकि कुछ बैंक /लोन संस्थान भुगतान के लिए 6 से 8 साल का समय भी ऑफर करते हैं।
प्रश्न. : पर्सनल लोन के लिए एक व्यक्ति कि उम्र कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर : अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो पर्सनल लोन के आपकी उम्र 18-60 वर्ष होनी चाहिए. वहीं गैर नौकरीपेशा लोगों की 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तमाम बैंकों में उम्र का मापदंड अलग भी हो सकता है.
प्रश्न. : पर्सनल लोन लेने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम कितनी होनी चाहिए?
उत्तर : अधिकांश बैंकों में पर्सनल लोनअप्लाई करने के लिए नौकरीपेशा लोगों की सैलरी न्यूनतम 15000 प्रति माह कि लिमिट रखे है।
प्रश्न. पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए मिनिमम सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर : ये बैंक की योग्यता शर्तों पर निर्भर करता है। ज़्यादातर बैंक/ लोन संस्थान पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर तय नहीं करते हैं। कुछ बैंक/ लोन संस्थान 750 से कम सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन तो दे देते हैं लेकिन उनकी ब्याज दरें बढ़ा देते हैं।
प्रश्न.: यदि पर्सनल लोन कि किस्त नहीं जमा करते हैं तो बैंक क्या कार्यवाही करता है।
उत्तर : यदि आप बार-बार याद दिलाने के बाद भी लोन चुकाने में विफल रहते हैं, तो बैंक अपनी वसूली प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
प्रश्न. मैं पहले से ही होम लोन का भुगतान किया चल रहा हैं तो क्या मैं पर्सनल लोन भी लिया जा सकता हैं ?
उत्तर: हाँ, अगर आप पहले से ही होम लोन भुगतान चल रहा हैं तब भी आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालाँकि, एप्लीकेशन मंज़ूर होने की संभावना आपकी भुगतान क्षमता और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
प्रश्न. : क्या आधार कार्ड के बिना पर्सनल लोन मिल सकता हैं?
उत्तर: आधार कार्ड से किसी व्यक्ति का केवल पहचान हीं नहीं बल्कि निवास को भी प्रमाणित करता है। लेकिन ऐसा नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि जैसे विकल्प हैं। आवेदन के समय आप इनमें से कोई भी ऋणदाता को जमा कर सकते हैं।
प्रश्न.: क्या पर्सनल लोन पर टैक्स कि छूट मिलती हैं?
उत्तर: पर्सनल लोन पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है।