स्टाॅक मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस में हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का बहुत महत्व हैं क्योकि यह ट्रेंड के बुलिश रिवर्सल का संकेत हैं।इस कैंडल नाम हैमर इसलिए हैं क्योंकि, यह एक हथोड़े की तरह दीखता हैं।हैमर शेयर बाजार में तेजी को प्रदर्शित करने वाली Candle हैं, इसलिए यह चार्ट पर निचे की और बनती हैं। यह लाल या हरा किसी रंग की बनती हैं वह बुलिश मानी जाती हैं। परन्तु हरी कैंडिल ज्यादा स्ट्रांग मानी जाती हैं।
टेक्निकल एनालिसिस करते समय हैमर की बाडी छोटी और शैडो लंबी होनी चाहिए। बाडी से शैडो की लम्बाई कम से कम दुनी होनी चाहिए तभी हम उसे हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनना मान सकते हैं।हैमर कैंडल का लोअर शैडो यह बताती है की सेलर ने प्राइस को नीचे खींच कर के ले आए, लेकिन बायर प्राइज को ऊपर खींच कर के ले गया जिससे यह संकेत मिलता है कि सेलर में अब ऊतनी दम नहीं रही की प्राइस को नीचे बंद करवा सकें।इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है, जब एक अपट्रेंड के बाद ऊपर हैमर कैंडल बनता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं, जो कि एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है Hanging Man हमेशा टॉप पर बनता है|।
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न का संकेत:
हैमर कैंडल ट्रेंड रिवर्सल कैंडल है यह कैंडल दर्शाता है कि मंदी का समय बीत चुका है और तेजी का दौर आने वाला है। चार्ट पैटर्न में हैमर कैंडल का निर्माण होना इस बात का संकेत है कि शेयर को बेचने वाला व्यक्ति शेयर के प्राइस को नीचे लेकर आए ,लेकिन शेयर खरीदने वाला व्यक्ति इसके प्राइस को ऊपर खींच कर ले जाता है। अत इस समय बेचने वाले से खरीदने वाले मजबुत हैं।
इसका सीधा मतलब होता है कि बेचने वाले व्यक्ति में इतना दम नहीं है कि वह शेयर के दाम को नीचे लेकर आ सके। Hammer candle जब एक बियरिश ट्रेंड के बाद बनता है तो उसे हैमर बुलिश कैंडल कहते हैं इसमें कलर का कोई विशेष बात नहीं है ।
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान कैसे करें?
- यह चार्ट पैटर्न में हमेशा निचे बनती हैं अगर यह चार्ट पैटर्न के बीच में बने तो उसका कोई मतलब नही हैं।
- इसके बाडी के ऊपर वीक न हो, अगर हो तो बाडी से छोटी हो।
- यह हरा लाल किसी भी रंग की बन सकती हैं लेकिन इसकी बाडी छोटी और वीक नीचे की बाडी से दुनी लम्बी या उससे अधिक हो।
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न
हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न में ट्रेड कब ले :
- जब किसी डाउन ट्रेंड में ट्रेड कर रहे शेयर के बॉटम में कई हैमर कैंडल का निर्माण होता है तब इसे हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न कहा जाता है
- यदि इस हैमर कैंडल के बाद एक ऐसी बुलिश कैंडल का निर्माण हो जो हैमर कैंडल का low ब्रेक न करे तो इस पैटर्न को कन्फर्म पैटर्न मान लिया जाता है |
- जैसे ही अगली कैंडल इस कन्फर्मेशन कैंडल का हाई ब्रेक कर ऊपर निकल जाये तब ट्रेडर तथा निवेशक खरीदारी में ट्रेड बनाते हैं।
- इसमें रंग का कोई महत्व नहीं होता है, जब एक अपट्रेंड के बाद ऊपर हैमर कैंडल बनता है तो उसे हम लोग हैंगिंग मैन के नाम से जानते हैं, जो कि एक बेयरिश रिवर्सल कैंडल है Hanging Man हमेशा टॉप पर बनता हैं।
- ये पैटर्न डोजी पैटर्न के बाद बने तो इसे और कन्फर्म रिवर्सल पैटर्न मान लिया जाता हैं।
हैंगिंग मैन और कैंडलस्टिक हैमर में क्या अंतर है ?
हैमर और हैंगिंग मैन दिखने में एक जैसे ही होती हैं लेकिन, इन दोनों में यह अंतर हैं की,
हैंगिंग मैन चार्ट के ऊपर बनता हैं जिससे मार्केट के बियरिश होने का संकेत मिलता हैं।
हैमर चार्ट पर निचे की और बनता हैं जिससे जो की मार्केट के बुलिश होने का संकेत मिलता हैं।
हैमर कैंडलस्टिक और डोजी के बीच अंतर
डोजी एक अन्य प्रकार की छोटी वास्तविक बॉडी वाली कैंडलस्टिक है । डोजी अनिर्णय का प्रतीक है क्योंकि इसमें ऊपरी और निचली दोनों छायाएँ होती हैं। Dojis बाद में होने वाली पुष्टि के आधार पर कीमत में उलटफेर या रुझान जारी रहने का संकेत देती है। यह हथौड़े से भिन्न है, जो कीमत में गिरावट के बाद होता है, संभावित उलटफेर का संकेत देती है , केवल एक लंबी निचली छाया होती है।
निष्कर्ष
हैमर कैंडलस्टिक एक बियरिश ट्रेंड रिवर्सल होने का संकेत देता है, लेकिन आमतौर पर, जब तक कि अगली कैंडल दिखाई नहीं देती है, तब तक रिवर्सल होने की पुष्टि नहीं की जाती है, जो हैमर की तुलना में अधिक कीमत पर बंद हो जाती है। एक लंबी शैडो वाली हैमर कैंडल और एक मजबूत पुष्टिकरण वाली कैंडल प्राइज को बहुत अधिक बढ़ा सकती है।हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न के रूप में जाना जाता है, चार्ट में जब भी यह कैंडलस्टिक बॉटम एरिया पर बनता हुआ देखने को मिलेगा। तो यह हमें पूर्व संकेत दे देता है कि बाजार भाव में बढ़ोतरी होने वाली है।
Nice information
Informative