बेयरिश हरामी कैंडल का निर्माण दो कैंडल के मिलने से होता है । इस कैंडल के निर्माण में दोनों कैंडल का सही रंग में होना अत्यंत आवश्यक है। इसमे पहली कैंडल बड़ी बुलिश कैंडल होती है तथा दूसरी कैंडल बेयरिश कैंडल होती है । इसमें दूसरी कैंडल गैपअप ओपन नहीं होती है, बल्कि पिछले बुलिश कैंडल के उपरी हिस्से से आरंभ होती है |
यदि यह दूसरी बेयरिश कैंडल यदि पहली बुलिश कैंडल को 50 प्रतिशत या उससे कम तक कवर कर लेती है तब इन दोनों कैंडल को संयुक्त रूप से बेयरिश हरामी कैंडल / Bearish Engulfing Candle कहा जायेगा ।
इस कैंडल का निर्माण चार्ट में रेजिस्टेंस लेवल पर या अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है ।
यह एक ट्रेंड रिवर्शल कैंडल है ।बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न एक लम्बी तेजी के बाद चार्ट पर टॉप पर बनता है ! यह पैटर्न बनने के बाद हम इस बात का अनुमान लगा सकते है। अब बाज़ार की तेज़ी का अंत हो गया है। अब मार्केट में अब मंदी आने वाली है।
Bearish Harami Candlestick Pattern
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के पीछे मनोविज्ञान
हर पैटर्न के बनने के पीछे कोई ना कोई वजह होती है जिसके बारे में विस्तार से जानना जरूरी है ताकि मार्केट के ट्रैप से बचा जा सके और प्रॉफिट बनाया जा सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
इस पैटर्न में सबसे पहले एक हरा कैंडल जिसे बुलिश कैंडल कहते हैं उसका निर्माण होता है वो आकर बड़ी होती है अब इसके बड़े होने का कारण है कि मार्केट में खरीदार प्रभावशाली है जिस वजह से इतनी बड़ी हरा कैंडल बनी है लेकिन अब स्टॉक/शेयर या फिर इंडेक्स प्राइस रेजिस्टेंस लेवल के पास आ चुका है ।
अब यहां दो चीजें होंगी जो खरीदार पहले से पोजीशन बना कर बैठे थे वो ट्रेंड से बाहर निकलने का इंतजार करेंगे कि जैसे ही कैंडल हाई मार्क करे वैसे ही हम अपनी पोजीशन क्लोज करें और कुछ बायर्स नई एन्ट्री बनायेंगे यह सोच कर कि ट्रेन्ड जारी है और रेजिस्टेंस टूट चुका है लेकिन वास्तव में रेजिस्टेंस नहीं टूटा है।
क्योंकि जो बायर्स हाई मार्क का प्रतिक्षा कर रहे हैं वो बाहर निकल जायेंगे और बायर्स कमज़ोर हो जायेंगे जिससे। कन्ट्रोल सेलर्स के हाथ में आ जायेगा पर जो इस बात को नहीं जानते या फिर थोड़ा बहुत जानते भी हैं पर नहीं मानते वो ट्रेंड में इंट्री बनायेंगे तो वॉल्यूम बढ़ेगा जिस वजह से ऐसा लगेगा कि यह। ट्रेन्ड जारी (continue )रहने वाला है ।
लेकिन उसके बाद जैसे ही कैंडल क्लोज होगी वैसे ही। बायर्स अपनी पोजीशन क्लोज कर देंगे जिस वजह से जो बायर्स प्राइस के ऊपर जाने का प्रतिक्षा कर रहे थे वो कमज़ोर पड़ जायेंगे और कंट्रोल अब सेलर्स के हाथ में आने लगेगा जिसके फलस्वरूप आपको अगली कैंडल लाल देखने को मिलेगी जो कि हरा कैंडल के साइज से बहुत छोटी और उसकी रेंज के भीतर बनती हुई दिखेगी ।
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान और विशेषतायें ।
बियरिश हरामी मुख्यतः दो कैंडल से मिलकर बना होता है !
बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में पहली कैंडल बुलिश और बड़ी और हरे रंग कि होती है !
बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न में दूसरी कैंडल छोटी , बियरिश और लाल रंग की होती है !
यह पैटर्न चार्ट पर हमेशा टॉप पर या किसी स्टॉक के रेजिस्टेंस लेवल पर बनता है !
इस पैटर्न की पहली कैंडल को मदर कैंडल तथा दूसरी कैंडल को बेबी कैंडल के नाम से जाना जाता है !
बियरिश हरामी पैटर्न में दूसरी कैंडल पहली कैंडल के क्लोज प्राइस के आसपास या डाउन में ओपन होनी चाहिए !
इस पैटर्न में दूसरी कैंडल पहली कैंडल की जो बॉडी होती है उसको 50 प्रतिशत या इससे कम हिस्से को ही कवर करना चाहिए
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न कोनसे टाइम फ्रेम पर बनता है ?
बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न चार्ट पर 5 मिनट , 15 मिनट , 1 डे या विकली किसी भी टाइम फ्रेम पर बन सकता है ! आपको यह देखना है कि आप किस प्रकार की ट्रेडिंग करते है ! अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो आपको 5 मिनट या फिर 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर देखना चाहिए , यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको 2 घंटे या फिर 1 डे टाइम फ्रेम पर इसे देखना चाहिए !
बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड कैसे करे ?
बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न पर ट्रेड करने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि यह पैटर्न चार्ट पर एक लम्बी तेजी के बाद टॉप पर या रेजिस्टेंस लेवल पर बनना चाहिए ! अगर टॉप या रेजिस्टेंस लेवल पर यह पैटर्न बन जाता है तो बनते ही तुरंत ट्रेड ना करे , पहले इसके कन्फेर्मेशन का इंतजार करे !
बियरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने के बाद तीसरी कैंडल बियरिश होनी चाहिए अगर तीसरी कैंडल बियरिश कैंडल बन जाती है तब आपको अपनी ट्रेड exicute करने के लिए तैयार रहना चाहिए ! अब जैसे ही अगली कैंडल कन्फेर्मेशन कैंडल के low को ब्रेक करती है उसके तुरंत बाद आपको अपनी ट्रेड में एंट्री बना लेनी है और तब तक अपनी ट्रेड में बने रहना है जब तक कि चार्ट पर कोई रिवर्सल पैटर्न नजर न आये।
Bearish Harami Candlestick Pattern
मार्केट के मनोविज्ञान को समझने के बाद इस बेयरिश हरामी कैंडलस्टिक पैटर्न बनने पर करना बेहद आसान है जैसे ही ये पैटर्न चार्ट पर बनता हुआ दिखे तो अगली कैंडल बनने का इंतजार करें जैसे ही अगली कैंडल आपके सोचने के मुताबिक़ नीचे की तरफ बन जाती है तो आप 1: 3 रिस्क मैनेजमेंट (Reward Ratio )के साथ।शार्ट पोजीशन बना सकते हैं और अपने ट्रागेट को ध्यान में रखते हुए स्टाप लास को Trail करते हुए बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष.
किसी भी कैंडलस्टिकक पैटर्न स्ट्रेटिजि को युज करने से पहले, उसके बारे में गहराई से एनालिसिस करें। उसके साथ-साथ साथ-साथ High Risk Management Techniques का अभ्यास करना महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, हमेशा मार्केट की Current Conditions के साथ बने रहें और उसी के अनुसार अपनी Trading Strategies को अपनाएं ।