इनवर्टेड हैमरकैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड के रिवर्सल का प्रतीक है। यह एक बुलिशट्रेंड रिवर्शल पैटर्न है, जो डाउन ट्रेंड को अपट्रेंड में बदल देता है | जब किसी डाउन ट्रेंड के बॉटम में इनवर्टेड हैमर कैंडल का निर्माण हो जाता है तब इसे इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न (Inverted Hammer Candlestick Pattern) कहा जाता है | इसकी बाडी से इसका शैडौ की लम्बाई दुगनी होती हैं, यह हरी या लाल किसी रंग कि बनती हैं,लेकिन यदि हरी रंग कि बने तो ज्यादा मजबुत होती हैं यह हमेशा ट्रेंड मे निचे बनती हैं।
INVERTED HAMMER को कैसे पहचाने
इनवर्टेड हैमर को पहचाना बहुत ही आसान है|
- यह डाउन ट्रेंड में निचे बनती हैं।
- इसकी बनावट हैमर कैंडिल कि ठीक उल्टा होती हैं।
- इनवर्टेड हैमर का रियल बॉडी बहुत छोटी और निचे की तरफ हो इसकी अपर शैडो बॉडी के दुगने से भी अधिक लंबी होती हैं।
- यह लाल या हरा किसी भी रंग की हो सकती हैं।परन्तु हरी हैमर कैंडल अधिक शक्तीशली मानी जाती हैं।
- इस कैंडल में लोअर शैडो या बहुत छोटा होता है या तो नहीं होता है |
- इस कैंडल में अपर शैडो जितना बड़ा होता है, बुल्स उतने ही शक्तिशाली होते है |
- डाउन ट्रेंड के बॉटम पर इस कैंडल के निर्माण के बाद यदि कोई बुलिश कैंडल बनती है तब इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक कि पैटर्न
- कन्फर्मेशन कि पुष्टि हो जाती है ।
इनवर्टेड हैमर कैसे काम करता हैं ?
- चार्ट पर जब इनवर्टेड हैमर बनता हैं तब वह पिछली कैंडल के low के बराबर या उसके निचे बननी चाहिए।
- और उसकी अगली कैंडल गैप में ओपन होनी चाहिए।
- यदि इस इनवर्टेड हैमर कैंडल के बाद किसी ऐसे बुलिश कैंडल का निर्माण हो जाये जिसका low, इनवर्टेड हैमर कैंडल का low ब्रेक न करें तब इस पैटर्न को कन्फर्म पैटर्न तथा इस बुलिश कैंडल को पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल कहा जाता है |
- यह तेजी के लिए और हमारे लिए पहली कन्फर्मेशन हैं।
- इसके बाद जब प्राइस इनवर्टेड हैमर के पिछली कैंडल से ऊपर नहीं आ जाता तब तक हमें खरेदी नहीं करनी चाहिए।
- जब इस बुलिश (पैटर्न कन्फर्मेशन) कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल, इस पैटर्न कन्फर्मेशन कैंडल का हाई ब्रेक करके ऊपर निकल जाये तब ट्रेडर खरीदारी में अपना पोजिशन बनाते है |
- जब प्राइस ऊपर चला जाये तो यह हमारे लिए खरेदी करनेकी दूसरी कन्फर्मेशन हैं।
- इसके बाद हमें मार्किट में खरेदी करनी चाहिए।
इनवर्टेड हैमर कैंडल कि तरह हि शुटिंग स्टार कैंडल भी होती हैं इनवर्टेड हैमर कैंडल तथा शूटिंग स्टार कैंडल का आकार बिलकुल एक समान होता है जिसका निर्माण ट्रेड के टाप पर होता हैं ।जिसके करण से कई ट्रेडर इनके पहचान को लेकर भ्रम की स्थिति में बने रहते है |और ट्रेड लेने में गलती कर देते हैं।आईये हम दोनो के बीच क्या अन्तर हैं स्पष्ट कर लेते हैं।
इनवर्टेड हैमर कैंडल और शूटिंग स्टार कैंडल में अंतर
क्रम संख्या | इनवर्टेड हैमर कैंडल | शूटिंग स्टार कैंडल |
1 | इस कैंडल का निर्माण डाउन ट्रेंड में चल रहे शेयर के बॉटम पर होता है | | इस कैंडल का निर्माण अपट्रेंड में चल रहे शेयर के टॉप पर होता है | |
2 | यह एक बेयरिश ट्रेंड रिवर्शल कैंडल है | | यह एक बुलिश ट्रेंड रिवर्शल कैंडल है | |
3 | इस कैंडल के निर्माण के बाद ट्रेडर बेयरिश दौर का अंत मान कर चलता है | | इस कैंडल के निर्माण के बाद ट्रेडर तेज़ी के दौर का अंत मान कर चलता है | |
4 | इस कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल का बुलिश होना अत्यंत अवशयक है | | इस कैंडल के बाद बनने वाली कैंडल का बेयरिश होना अत्यंत अवशयक है | |
निष्कर्ष :Hammer Candle की तुलना में Inverted Hammer का इस्तेमाल ज्यादा नहीं होता है पर चुकी यह भी एक महत्वपूर्ण कैंडल पैटर्न है इसीलिए टेक्निकल एनालिसिस में इसका भी इस्तेमाल किया जाता है।इनवर्टेड हैमर का निर्माण होना यह चेतावनी का संकेत हैं किबाज़ार खरीदारों के दबाव में है और बेयरिश ट्रेंड के बाद कीमत वापसी हो सकती है, इन्वर्टेड हैमर कैंडलस्टिक को अलग-अलग तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए; आपको हमेशा अन्य फॉर्म या तकनीकी इंडिकेटर के साथ किसी भी संभावित सिग्नल को दोगुना चेक करना चाहिए. इन्वर्टेड हैमर पैटर्न जब उलटा हथौडे जैसे आकृति दिखाई दें जिसकी बाडी छोटी एक लंबा टॉप विक होनी चाहिए। एक हैमर पैटर्न कुछ मामलो मामलों में खरीदार आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अच्छा संकेतक हो सकता है, अन्य तकनीकी संकेतकों पर विचार करना और प्रतिकूल परिणामों से बचने के लिए निवेश करते समय कुछ बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना महत्वपूर्ण है। हमेशा ही ध्यान रखिए की कोई भी इंडिकेटर हो, कोई भी पैटर्न हो या कोई भी टिप हो आप बिना पूरी जानकारी के कभी भी ट्रेड ना ले क्योंकि पैसा आपका है जिम्मेदारी आपकी है।
Good information
Nice